BJP National Executive Meeting: कार्यकारिणी बैठक में बोलीं स्मृति ईरानी, 'भ्रष्ट पार्टियों ने विकास के काम में बाधा डालने का काम किया'
Smrati Irani In Hyderabad: बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत हो चुकी है और इस बैठक के संबोधन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. जानिए और क्या कहा...
Smriti Irani In Hyderabad Meeting: हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी (BJP) की कार्यकारिणी बैठक (Executive Meeting) की शुरूआत हो चुकी है. हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा है कि एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) जनता की भलाई के लिए काम कर रही है तो वहीं राजनीतिक भ्रष्ट पार्टियां विकास के काम में बाधा डालने का काम कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तारीफ करते हुए कहा कि उनके कामों को सिर्फ 8 साल के पैमाने से न तोला जाए उन्होंने 20 सालों तक राजनीति में रहकर जो काम किए हैं वो सभी के लिए प्रेरणा हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन में किए गए कार्य के लिए और वैक्सीनेशन के लिए भारत के सम्मान दिलाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. तो वहीं राष्ट्रपति पद के द्रौपदी मुर्मू का चुनाव करने के लिए भी उन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का काम सिर्फ 8 सालों तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए विश्व पटल पर सराहना मिली है.
8 साल का कार्यकाल गरीबों के कल्याण के लिए
इस मौके पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 साल का कार्यकाल गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है. इस दौरान गरीब कल्याणा के कई कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो सपना देश के स्वतंत्रता सैनानियों ने देखा है, वो सपना प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया. इसके साथ भी उन्होंने यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आमलोगों का धन्यवाद किया.
स्वतंत्रा सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighter) को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा किये गए कार्यों के लिए की प्रशंसा की. जेपी नड्डा जी ने अपने उद्बोधन में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी (Syama Prasad Mukherjee) के एक निशान एक विधान के संकल्प को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही जोपी नड्डा ने देश के पीएम के 8 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी योजनाओं, समाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच और सशक्त भारत निर्माण के उनके संकल्प का अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें: BJP Excutive Meeting: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा, 'PM मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद को हराया'
ये भी पढ़ें: BJP Executive Meeting: हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन