नई दिल्ली: यूपी समेत चार राज्यों और उपचुनाव में मिली जीत के जोश से गदगद बीजेपी अब अगले मिशन पर जुट गई है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता अगले मिशन पर मंथन करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए भुवनेश्वर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिर आंखों पर बिठा लिया. एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक उनका काफिला रोड शो में तब्दील हो गया.
आज भुवनेश्वर में पीएम मोदी का रोड शो
अमित शाह भुवनेश्वर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे हैं. जिसकी औपचारिक शुरुआत आंबेडकर जयंती पर उड़िया नव वर्ष के कार्यक्रम से हो गई है. पीएम मोदी भी आज भुवनेश्वर पहुंचने पर रोड शो करने वाले है. मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गजों की अगुवाई में आज से बीजेपी के अगले मिशन पर मंथन होगा, जो दो दिन तक चलेगा.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सैंड आर्ट से लेकर तमाम कलाकारों ने बड़ी मेहनत से इसे अंतिम रूप दिया है.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी-
- अगले दो साल के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार करना
- केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों औऱ कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना.
भुबनेश्नर में जिस हाल में मीटिंग होने वाली है- उसे उड़िया संत भीमा भोऊ के नाम पर बनाया गया है.
बीजेपी ने ओडिशा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए क्यों चुना इसकी भी वजह है. एक तो ओडिशा में पिछले दिनों स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में मिली बीजेपी को बड़ी जीत और दूसरी ये कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबी और भुखमरी के लिए बदनाम रहे ओडिशा की तस्वीर बदलना चाहते हैं.