Bharatiya Janata Party executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive meeting) को लेकर बीजेपी मुख्यालय और NDMC में जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. इस बैठक में विशेष रूप से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा लगभग 350 कार्यकारी सदस्य शामिल होंगे.


पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को होने जा रही है और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा तय करना है. इस बैठक में बीजेपी जिन 4 मुख्य प्रस्तावों को पारित कराने की कोशिश कर रही है, वे आर्थिक, राजनीतिक, गरीब कल्याण और भारत की G20 अध्यक्षता हैं.


गिनाएंगे PM मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां


राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की 'उपलब्धियों' और गुजरात में भारी जीत पर प्रकाश डाला जाएगा. वहीं, जिन चुनावों में बीजेपी की हार हुई है, उन्हें लेकर चर्चा और प्लानिंग की जाएगी. बीजेपी की 160 बूथों पर कमजोरी और वहां से मिले फीडबैक को लेकर भी चर्चा की जाएगी.


वहीं, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान यह बताया जाएगा कि जहां दुनिया वैश्विक मंदी से जूझ रही है, वहीं भारत हर देश को पीछे छोड़कर पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. 


भारत की G20 अध्यक्षता पर डालेंगे प्रकाश


भारत की G20 अध्यक्षता पर चर्चा करते हुए, इस बात पर प्रकाश डाला जाएगा, कि भारत एक ग्‍लोबल लीडर बन गया है, और पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत के लिए एक बड़ा अवसर है. भारत खुद को और मजबूत करने जा रहा है.


गरीब कल्याण योजना, अन्न योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना सहित जन कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिल रहा है, बैठक में इस पर भी चर्चा व मंथन होगा. 


10 राज्‍यों में होंगे चुनाव, इन पर होगी चर्चा


सूत्रों के अनुसार, 16 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी. उसके बाद NDMC में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण और उन 10 राज्यों पर राजनीतिक चर्चा की जाएगी जहां चुनाव होंगे, ऐसे राज्‍य हैं- नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक और जम्मू कश्मीर. 


20 जनवरी को समाप्त हो रहा नड्डा का कार्यकाल 


गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष पद पर नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने पर सहमति बनने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है और संगठन में चुनाव नहीं होने के कारण उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा जा सकता है.


पीएम मोदी चुनावों में जीत का मंत्र भी देंगे


माना जा रहा है कि पीएम मोदी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे, जनता के बीच सेवा कार्यों से जनता से जुड़ने के नए तरीके बताएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में काफी अहम है. इसलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.


सूत्रों का यह भी कहना है कि 16 जनवरी को होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को मंजूरी नहीं मिली, इसलिए 26 जनवरी से पहले सुरक्षा मुद्दों के कारण ऐसा नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2023: PM मोदी छात्रों के साथ 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, नड्डा ने BJP नेताओं को दिए अहम निर्देश