नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ और नौ सितम्बर को हो सकती है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी के मुख्य निकाय की बैठक 18 और 19 अगस्त को होने वाली थी लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण इसे टाल दिया गया था. वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया.


तीन राज्यों में आगामी चुनावों के कारण बैठक का काफी महत्व है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी का शासन है और इनके परिणाम से अप्रैल-मई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की रूपरेखा तय होगी. पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बीते साल सितम्बर में हुई थी.


बता दें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में इस साल अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों को 2019 से पहले का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से क्या बातें निकलकर सामने आती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.