PM Speech In BJP Executive Meeting: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक हैदराबाद (Hyderabad) के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज इस बैठक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां के सभी कार्यकर्ताओं को आप सभी की तरफ से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. करीब-करीब 2 दशक के बाद यहां पर कार्यसमिति का अवसर आया है. 


पीएम ने कहा कि कोरोना के बाद एक प्रकार से इतने उमंग और उत्साह से इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थित वाला ये समारोह हमारा, जिस प्रकार से अध्यक्ष ने नेतृत्व किया वहीं सराहनीय है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 


पीएम मोदी ने और क्या कहा?


सूत्रों से पता चला कि प्रधानमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की विशेष रूप से बंगाल और तेलंगाना जैसी कठिन परिस्थितियों में काम करने वालों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बहुत कठिन समय का सामना करते हैं, लेकिन कभी भी मां भारती की सेवा के अपने उद्देश्य को नहीं छोड़ा है. 


गलतियों से सीखने की जरूरत- पीएम


पीएम ने अपने भाषण में कहा कि हम सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करते हैं. गलतियों से सीखने की जरूरत हो, जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो आप नहीं करना. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बंगाल (Bengal) में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. फिर भी वहां के कार्यकर्ता देश हित में पार्टी का झंडा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. वहां हम सबसे बड़ी अपोजिशन पार्टी बनें. पीएम ने अपने संबोधन में कई बार बंगाल और केरल (Kerala) का उदाहरण दिया. 


ये भी पढ़ें- 


Breaking News: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ा गया जासूस, पुलिस के हवाले किया गया


Maharashtra Assembly: सीएम शिंदे ने बाल ठाकरे का किया जिक्र, आदित्य ठाकरे ने कसा फडणवीस पर तंज, जानिए सदन की पूरी Updates