नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा जारी किए गए वीडियो और केंद्र सरकार पर मजदूरों के साथ दोहरा मापदंड अपनाए जाने के आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा जो 70 सालों में नहीं हुआ, वह पिछले 6 वर्षों में नरेंद्र मोदी कार्यकाल में किया गया है. उज्जवला योजना, मनरेगा में बजट बढ़ाना, जनधन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मदद पहुंचाई गई है. जो कि कांग्रेस के 70 सालों के कार्यकाल के दौरान नहीं हुआ था. दरअसल भाजपा अध्यक्ष महासचिव भूपेंद्र यादव मोदी सरकार 2 के 1 वर्ष पूरा होने पर पार्टी द्वारा किए जा रहे आयोजन की जानकारी दे रहे थे.
भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने वाला है. इस अवसर पर जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष फेसबुक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, वहीं वर्चुअल संवाद के माध्यम से देशभर के हर जिले में कम से कम एक वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी. वर्चुवल रैलियों की तिथि एक-दो दिन में घोषित होगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लिखे पत्र को पार्टी के कार्यकर्ता करीब 10 करोड़ घरों तक पहुंचाएंगे.
भूपेंद्र यादव ने लॉकडाउन के दौरान भाजपा की ओर से चलाए गए सेवा अभियान की रिपोर्ट भी पेश की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक फेस कवर जरूरतमंदों को वितरित किए गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में Feed the Needy अभियान चलाया. इसके तहत 8 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने 19.18 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया. 4.86 करोड़ से अधिक लागों को फूड पैकेट्स बांटे गए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट है. संकट की इस घड़ी में देश के लोगों ने एक दूसरे का साथ देते हुए इस लड़ाई को लड़ा है और एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया है.
कोरोना से लड़ाई के अभियान में पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स पुलिस, डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मचारियों आदि को बूथ स्तर पर पार्टी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके लिए 12.87 लाख से अधिक बूथों में धन्यवाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
भाजपा महासचिव ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पार्टी ने कई कार्यक्रम किए। 11 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा 588 जिलों के 9 हजार से अधिक मंडलों में हाईजीन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 1.18 लाख से अधिक गरीब बस्तियों में 10.30 लाख फूड पैकेट्स घर-घर जाकर वितरित किए गए साथ ही 12.54 लाख से अधिक फेस कवर बांटे गए.
सोनिया के Speak on India के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार ने जन धन, किसान सम्मान, उज्वला, मनरेगा आदि के तहत पैसा देने का काम किया है. कांग्रेस के शासन में कुछ ऐसा नहीं किया गया.
मोदी सरकार 2.0 का एक साल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 करोड़ परिवारों के नाम लिखेंगे पत्र, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस पत्र को करेंगे जारी
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के #SpeakUpIndia अभियान में सोनिया गांधी ने कहा- गरीबों के लिए खजाना खोले सरकार