BJP Meeting: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. रविवार (3 दिसंबर) को इनके नतीजों से पहले गुरुवार (30 नवंबर) को तेलंगाना में मतदान संपन्न होने के साथ-साथ एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए. इसके बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आज शुक्रवार (01 दिसंबर) की शाम को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होनी है.
अधिकतर आंकड़ों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस वापसी कर सकती है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को पीछे छोड़कर कांग्रेस एक नंबर की पार्टी बनती दिखाई गई.
शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
एग्जिट पोल के बाद बीजेपी ने रणनीतिक बैठक शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शाम पांच बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के संभावित परिणामों और पार्टी की आगामी गतिविधि रणनीति पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा भी बीजेपी बाकी राज्यों में सरकार बनाने की कवायद पर मंथन कर सकती है.
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में कहां किसकी सरकार?
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी, राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में बीआरएस सत्ता से बाहर हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है. मिजोरम में एक बार फिर से सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.
पांच राज्यों के चुनाव के लिए क्या कहते हैं बाकी एग्जिट पोल
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे से पहले अधिकतर एग्जिट पोल में जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर के बीच बीजेपी को बढ़त की बात कही गई है. वहीं कांग्रेस को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जीत का दावेदार कहा जा रहा है. सभी एग्जिट पोल को मिलाकर देखें तो मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं.
तेलंगाना में कांग्रेस आगे
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. यहां बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत है. यहां इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें दी गईं हैं. बीजेपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस को 62-80 सीटें मिलने की बात कही है, तो बीआरएस को 24-42 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 2-12 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने कांग्रेस को 58-68 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 46-56 सीटें दी गईं हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं और बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 140-159 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 70-89 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 139-163 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 62-86 सीटें मिलने की बात कही है.
राजस्थान में बदलेगी सरकार
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों पर वोटिंग हुई हैं. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 80-90 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 94-104 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 77-101 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 89-113 सीटें मिलने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त
90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 30-40 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 46-56 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 25-41 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 59-65 सीटें मिलने की बात कही है. वही मिजोरम विधानसभा में त्रिशंकु की उम्मीद अधिकतर एग्जिट पोल ने जाताई है.