JP Nadda In Gujarat: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुजरात के भरूच में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) अभी भी मास्क लगाकर घूमते हैं और हम लोग बिना मास्क के हैं. ये सब पीएम मोदी (PM Modi) जी की वजह से मुमकिन हुआ है. उन्होंने कहा अमेरिका और यूरोप में सब लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, जबकि देश में सब बूस्टर डोज लगवा रहे हैं.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा, चेचक की दवाई को पहुंचने में देश में 25 साल लगे थे. कोरोना की मार में दुनिया की अर्थव्यवस्था धीमी हो गई, लेकिन इस साल भारत ने आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया और ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. उन्होंने कहा, पहले एयरक्राफ्ट का मतलब होता था, अमेरिका, जर्मनी और यूरोप. हम सोच भी नहीं सकते थे कि भारत कभी एयरक्रफ्ट बनाएगा. अब C-295 एयरक्राफ्ट वडोदरा में बनेगा. 


पिछली बार की महामारी में भूख से हुई मौतें


जेपी नड्डा बोले, पिछली बार जब महामारी आई थी तब बी​मारी से ज्यादा भुखमरी से लोगों की जान गई थी. कोरोना के दौरान कोई भी भूखा न सोए, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गरीब कल्याण अन्न योजना' शुरू की और 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया.


जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तीखा तंज


आप देखेंगे कांग्रेस का 70 साल का कल्चर भाई से भाई को लड़ाने, समाज को समाज से लड़ाने, नर्मदा नदी के इस पार और उस पार के बीच में झगड़े, जातियों के झगड़ा का रखा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास PM मोदी ने किया.


AAP पर जेपी नड्डा का हमला


बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा, जब नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो प्रदेशवासियों की मांग थी कि खाना खाते समय बिजली आ जाए. पहले हमें याद भी नहीं था कि बिजली आती भी है और 2022 में बिजली जाती नहीं. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा, एक पार्टी ऐसी है, जो सिर्फ बैनर-पोस्टर लगाती है. उत्तर प्रदेश में 350 सीटों पर लड़े थे, 349 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. उत्तराखंड में 69 सीटों पर चुनाव लड़े, 65 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. गोवा में 39 सीटों पर लड़े, 35 पर जमानत जब्त हो गई.


ये भी पढ़ें- Elon Musk ने बोलना शुरू किया तो मीटिंग छोड़कर चले गए ट्विटर के कई कर्मचारी, कंपनी में लगी इस्तीफों की झड़ी