2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कर्नाटक में प्रदेश कार्यकारी समिति में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश भरते देखे गए. नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव में 'मिशन रिपीट' को लेकर आश्वस्त नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं से रविवार को बदलाव का माध्यम बनने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि देश आगे बढ़े. कर्नाटक में 2023 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह यहां प्रदेश कार्यकारी समिति में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "हम अपने 'मिशन रिपीट' को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. हम 'पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और आखिरी में स्वयं' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं."
नड्डा ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से जनता तक पहुंचने और राज्य के साथ ही केंद्र में बीजेपी की सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "हमें इस सिद्धांत के साथ काम करना होगा. हम सभी यह देखने के लिए अपने मिशन के प्रति समर्पित हैं कि भारत आगे बढ़े और हम यह देखने के लिए भी तैयार हैं कि पार्टी और मैं बदलाव का साधन बनूं."
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
उन्होंने कहा कि पार्टी की दूरदर्शिता और मिशन शीशे की तरह साफ होना चाहिए कि कार्यकर्ता और नेता कुर्सी, विधायक, मंत्री या सांसद बनने के पीछे नहीं हैं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि समाज में बदलाव हो. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसने लोगों की जिंदगियों को बदला है. इनमें स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, 'एक देश एक राशन कार्ड' और प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना शामिल है.
बीजेपी नेता ने पार्टी कैडर से राज्य में अगले चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, "मोदी और येदियुरप्पा के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में यह कर्नाटक का स्वर्ण काल है, जहां वह विकास की ओर मार्च कर सकता है." उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है जो देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या क्षेत्रीय दल में कोई नेता यह नहीं बता सकता कि वे लोगों के लिए क्या करने जा रहे हैं.
बीजेपी ही विचारधारा पर आधारित राष्ट्रीय दल: नड्डा
बीजेपी नेता ने दावा किया, "अन्य दलों के लोग क्षेत्रवाद, भाषा और जाति तथा लोगों को बांटने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनके पास गरीब लोगों के आंसू पोंछने तक के लिए शब्द नहीं हैं." चार राज्यों में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के बारे में नड्डा ने कहा कि लोग दावा करते थे कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में चुनाव हार जाएगी लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से सत्ता में आए.
उन्होंने कहा, "आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है." नड्डा ने कहा कि केवल बीजेपी ही विचारधारा पर आधारित राष्ट्रीय दल है जबकि अन्य वंशवादी दल हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "वह न तो भारतीय है न ही राष्ट्रीय है. वह दो राज्यों तक सीमित एक क्षेत्रीय पार्टी रह गयी है. वह अब कांग्रेस नहीं रही. वहां जो भी नेतृत्व के खिलाफ बोलता है, वह पार्टी विरोधी बन जाता है. यह महज भाई-बहन की पार्टी है."