JP Nadda Haryana Visit: जेपी नड्डा ने पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा, हरियाणा के BJP नेताओं से की मुलाकात
JP Nadda News: जेपी नड्डा ने हरियाणा के बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संगठन को कैसे सशक्त बनाया जाए, इस पर व्यापक चर्चा की.
JP Nadda In Haryana: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान आज उन्होंने पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर (Mata Mansa Devi Temple) में पूजा-अर्चना की. उन्होंने पंचकूला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष के साथ बैठक की भी अध्यक्षता की. इससे पहले शुक्रवार को नड्डा ने पार्टी की बूथ कमेटी को सशक्त करने के लिए पंचकूला में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
जेपी नड्डा ने अपनी इस यात्रा के दौरान पंचकूला स्थित माता मनसा देवी में बूथ संख्या 26 के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नड्डा ने बूथ और उसके संगठन को कैसे सशक्त बनाया जाए, इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक चर्चा की. बैठक में बूथ अध्यक्ष पूनम शर्मा (Poonam Sharma) भी शामिल हुईं.
बैठक में कई नेता भी हुए शामिल
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सांसद रतन लाल कटारिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, जिला प्रभारी संजय शर्मा और जिलाध्यक्ष अजय शर्मा शामिल हुए. इस दौरान मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक और शक्ति केंद्र प्रमुख सुरेश वर्मा भी मौजूद रहे.
सरकार ने बनाया शांति का माहौल - जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तहत त्रिपुरा के विकास की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने "शांति का माहौल" बनाकर "राजनीतिक हिंसा का अंत किया है". उन्होंने आतंकवाद और घुसपैठ को प्रोत्साहित करने करने के लिए पिछली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भी आलोचना की.
इसके साथ ही नड्डा ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय (Tripura University) में डॉ. श्यामाप्रसाद और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उदयपुर के माताबारी मंदिर में भी दर्शन किए और प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें :