9 Years Of Modi Government: 'वो मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
BJP National President JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर लिखी गई एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में राहुल गांधी पर हमला बोला.
![9 Years Of Modi Government: 'वो मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना BJP National President JP Nadda Slams Rahul Gandhi opened mega shopping mall 9 years of Modi government Ann 9 Years Of Modi Government: 'वो मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/f24253fb10a85195d6bac88f378633811685975705317538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
9 Years Of Modi Government: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार (5 जून) को एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं. आपने तो नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखा है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है. एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं.
ओडिसा ट्रेन हादसे में मृतकों श्रद्धांजलि
जेपी नड्डा मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज पर पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में तीन मूर्ति भवन में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ओडिसा ट्रेन हादसे में मृतकों को 2 मिनट तक मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई.
9 साल के कामों पर चर्चा करना ग्रंथ बन जाएगा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल के कामों पर चर्चा करना एक ग्रंथ बन जाएगा लेकिन इस किताब को संक्षिप्त रूप से लिखा है. लेखकों ने गागर में सागर भरने का काम किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पुस्तक का प्राक्कथन लिखा है. नड्डा ने कहा कि हम राजपथ शब्द के आदी हो गए थे, लेकिन पीएम मोदी ने उसे कर्तव्यपथ कर दिया. हम राज नहीं कर रहे हम देश वासियों के जीवन को बदल रहे हैं.
2014 से पहले और बाद का दौर
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान अंतर है. लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा और भ्रष्टाचार सब जगह होगा, हम सुधरने वाले नहीं हैं, यह देश की मानसिकता बन गई थी. हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी. कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी. हालांकि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)