नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी बैजयंत पांडा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ही अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.


पांडा ने देर रात एक ट्वीट में कहा कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वो एहतियात बरतें और कोरोना वायरस की जांच कराएं. उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ खास लक्षणों की वजह से मैंने आज कोरोना की जांच कराया और संक्रमित पाया गया. मैं डॉक्टरों की सलाह पर अभी क्वारंटीन में हूं. पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वे जरूरी एहतियात बरतें और खुद को क्वारंटीन में रखें और जांच कराएं."






इससे पहले दिन में पांडा ने सांगठनिक मामलों को लेकर बीजेपी दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूरी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.


जानिए कौन हैं बैजयंत पांडा


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैजयंत पांडा ने पिछले साल बीजू जनता दल (BJD) का दामन छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ा था. इसी साल बीजेपी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. पांडा दो बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


शादी के बाद ससुराल जाने के बजाय क्वारंटीन हुई दुल्हन, समारोह में अकेली निकली कोरोना पॉजिटिव

COVID 19: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पांच हजार से अधिक नए केस, इलाज के बाद 5937 मरीज ठीक हुए