बीजेपी कार्यकर्ताओं से जे पी नड्डा बोले- लोगों को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के फायदे बताएं
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने जन जागरण सभा का आयोजन किया जहां नड्डा ने संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के इतिहास पर बात की. उन्होंने कहा, "कश्मीर को मुख्यधारा में लाना, उसका विकास सुनिश्चित करना और उस पर पड़ने वाली दुश्मन की नजर से निपटना अब हमारी जिम्मेदारी है."
नई दिल्ली: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के मोदी सरकार के फैसले के फायदों के बारे में लोगों को बताएं. सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाकर राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. यह फैसला 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा.
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने जन जागरण सभा का आयोजन किया जहां नड्डा ने संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के इतिहास पर बात की. उन्होंने अनुच्छेद 370 को "दलित विरोधी, महिला विरोधी और राष्ट्र विरोधी" करार देते हुए कहा कि इसे हटाए जाने की जरूरत थी. उन्होंने इस ऐतिहासिक भूल को सुधारने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, "अमित जी की रणनीति देखिये. हमारे पास राज्यसभा में बहुमत नहीं था फिर भी हमें इस मुद्दे पर 125 सदस्यों का समर्थन मिला. मैं उन सभी दलों का शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने हमे समर्थन दिया." उन्होंने कहा, "कश्मीर को मुख्यधारा में लाना, उसका विकास सुनिश्चित करना और उस पर पड़ने वाली दुश्मन की नजर से निपटना अब हमारी जिम्मेदारी है."
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता