Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव में गठबंधन को लेकर बीजेपी जयंत चौधरी की राष्ट्रीय जनता दल (RLD) और पूर्व केंद्रीय मंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के अलावा अकाली दल के संपर्क में भी है.


सूत्रों ने कहा कि बीजेपी और अकाली दल के बीच पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही डील हो सकती है. साथ ही पंजाब में कई दूसरे दल के नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. 


राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि पूर्व सीेएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ बात नहीं बनने पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि जयंत चौधरी ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है. 


आरएलडी को यूपी में कितनी सीटें दी गई है?
सपा और आरएलडी ने हाल ही में गठबंधन की घोषणा की थी. इसके तहत आरएलडी को सात सीटें दी गयी थी. बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव आरएलडी ने सपा और बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. इस चुनाव में आरएलडी को मथुरा, बागपत और मुजफ्फर नगर की सीटें मिली थीं, लेकिन तीनों पर ही वो हार गई थी. 


एन चंद्रबाबू नायडू गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
टीडीपी अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद गठबंधन का ऐलान हो सकता है.


दरअसल, साल 2018 में टीडीपी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हो गई थी. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Poll 2024: दक्षिण में BJP को मिल सकता है पुराने पार्टनर का साथ, दिल्ली में अमित शाह-बीजेपी चीफ से चंद्रबाबू नायडू की आज अहम मुलाकात