नई दिल्लीः 2019 में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं लेकिन अगर आज चुनाव हो जाते हैं तो चुनावी नतीजों का हाल क्या होगा इसको लेकर लोगों में अभी से उत्सुकता होने लगी है. जहां पूर्वी भारत में बीजेपी और एनडीए को फायदा मिलता दिख रहा है वहीं उत्तर भारत में एनडीए की सीटें घटती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं दक्षिण भारत का क्या हाल होगा आपको यहां पता चलेगा.
दक्षिण भारत में कैसी होगी चुनावी तस्वीर
दक्षिण भारत में पार्टियों और गठबंधन के वोट शेयर के आधार पर ये जानने की कोशिश की गई है कि वहां क्या नतीजे सामने आ सकते हैं. इसमें एनडीए को जहां 18 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है वहीं साल 2014 में 33 फीसदी वोट शेयर मिला था. इस तरह साफ दिख रहा है कि एनडीए के वोट शेयर में काफी गिरावट आई है और ये 15 फीसदी नीचे आ गया है.
यूपीए को जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है को दक्षिण भारत में 38 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि साल 2014 में इन्हें 34 फीसदी वोट मिले थे. इस तरह इनके खाते के वोट शेयर में 4 फीसदी की हल्की तेजी आती दिख रही है.
दक्षिण भारत के राज्यों में अन्य के खाते में वोट शेयर बढ़ता दिख रहा है और इन्हें 44 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. साल 2014 के चुनावों में अन्य को 33 फीसदी वोट मिले थे. इस तरह अगर अभी चुनाव हों तो क्षेत्रीय पार्टियों के वोट शेयर में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है.
साफ तौर पर देखा जाए तो दक्षिण भारत के राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है और यूपीए और अन्य के हिस्से में वोट शेयर बढ़ता दिख रहा है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना राज्य आते हैं.
कैसे हुआ सर्वे?- मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड जानने की कोशिश की है. ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया है, 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 लोकसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई.
देश का मूडः पूर्वी भारत में पीएम मोदी का जादू बरकरार, कुल 142 में से 86-94 सीटें
देश का मूड: 2019 में मोदी एक बार फिर बन सकते हैं पीएम, बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं- सर्वे
देश का मूडः उत्तर भारत में एनडीए को भारी नुकसान की आशंकाः बढ़ जाएंगी यूपीए की सीटें