8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं मोदी, आज सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश
PM Modi Swearing-in Ceremony: बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को पार नहीं कर पाई है. इस बीच दिल्ली में बुधवार ( 5 जून) को एनडीए की सरकार गठन को लेकर अहम बैठक होनी है.
![8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं मोदी, आज सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश BJP NDA Meeting Narendra Modi Will Meet President Droupadi Murmu For Government in Center lOK sABHA election result 2024 8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं मोदी, आज सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/6b3203f5ab5a580df429383849facec21717570693820528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Swearing-in Ceremony: बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बुधवार (5 जून, 2024) को होने वाली बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिल सकते हैं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी इस दौरान सरकार गठन का समर्थन पत्र राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप सकते हैं.
सूत्रों ने साथ ही कहा कि एनडीए सांसदों की बैठक शुक्रवार (7 जून, 2024) को संसद भवन में दोपहर 2.30 बजे होगी. इस मीटिंग में एनडीए (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम को 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है.
नई सरकार कैसे होगी?
राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आ सकती है क्योंकि बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से पीछे रह गई है. इस कारण बीजेपी को एनडीए में शामिल अन्य दलों पर निर्भर रहना होगा.
किसे कितनी सीटें मिली?
बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16, जेडीयू ने 12, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं. ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि इसको देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधा है. हालांकि, जेडीयू और टीडीपी साफ कर चुकी है कि वो एनडीए में ही रहेगी.
किसने क्या कहा?
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कहा, ''आप चिंता मत करिए. मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं, लेकिन मैं एनडीए में ही रहूंगा. मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.'' वहीं, जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने भी मंगलवार (4 जून, 2024) को कहा कि वे एनडीए में ही रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)