'परिवार के साथ पाकिस्तान जाएं अब्दुल बारी सिद्दीकी', बिहार के पूर्व मंत्री को BJP नेता का मैसेज
Bihar News: बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि सिद्दीकी खुद को एक धर्मनिरपेक्ष नेता कहते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियां भारत विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ हैं.
BJP Attacks On RJD Leader Statement: लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान के बाद बिहार (Bihar) की राजनीति में उबाल आ गया है. बीजेपी ने राजद नेता के बयान के बायन की कड़ी आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि भारत की थाली में खाकर छेद करने वाले सिद्दीकी अपने पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान चले जाएं तो अच्छा होगा.
गौरतलब है कि सिद्दीकी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरा बेटा हार्वर्ड में पढ़ रहा है और बेटी लंदन में पढ़ रही है. देश में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, मैंने अपने बच्चों से विदेश में नौकरी ढूंढने और वहां बसने को कहा."
बीजेपी ने की सिद्दीकी की आलोचना
आरजेडी नेता सिद्दीकी के बयान के बाद बीजेपी ने उनपर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद सिद्दीकी के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें भारत विरोधी करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "टिप्पणी निंदनीय है और यह राजद की विचारों को दर्शाती है. यह दिखाती है कि पार्टी किस तरह की राजनीति करना चाहती है. यह धर्म की राजनीति है."
निखिल ने आगे कहा कि सिद्दीकी खुद को एक धर्मनिरपेक्ष नेता कहते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियां भारत विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ हैं. सिद्दीकी को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. अगर उन्हें इतना घुटन महसूस होती है तो बतौर नागरिक और नेता जो सुविधाएं उन्हें मिली हुई हैं वह उसे त्याग कर अपने पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान में बस जाएं. उनको कोई रोकेगा नहीं.
राजद नेता सिद्दीकी के बयान निंदनीय है। ये लोग मदरसा संस्कृति से अभी भी बाहर नहीं निकल पाए हैं। ऐसे ही लोग सेक्युलरिज्म व लिबरलिज्म के मुखोटे में राष्ट्रविरोधी व धार्मिक एजेंडा चलाते हैं। सिद्दीकी का बयान आरजेडी की विचारधारा को परिलक्षित करता है। @blsanthosh @byadavbjp @BJP4India pic.twitter.com/DR2kFS5mcV
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) December 22, 2022
अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान
दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है. देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश ना लौटने की सलाह दी है. उन्होंने अपने विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों से उधर ही नौकरी करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब भारत में माहौल नहीं रह गया है. पता नहीं तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे."
ये भी पढ़ेंः-