लखनऊ की रैली में Amit Shah बोले- निषाद समाज की भीड़ बता रही है बीजेपी का आंकड़ा होगा 300 पार
Amit Shah Speech: लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश भर से जो निषाद उमड़ कर आए हैं वो बताता है कि 2022 में 300 पार के साथ बीजेपी और एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
Amit Shah Speech: गृह मंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में बीजेपी-निषाद पार्टी के संयुक्त सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से जो निषाद उमड़ कर आए हैं वो बताता है कि 2022 में 300 पार के साथ बीजेपी और एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में संजय निषाद बीजेपी के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया.
अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी.''
बीजेपी नेता ने कहा, ''सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया.''
अमित शाह ने कहा, ''जिस प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता. गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो. सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी. योगी जी की सरकार में सारे माफिया पलायन कर गये हैं.''
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी. मोदी सरकार ने 2015-19 तक 5 हजार करोड़ रुपये से नीली क्रांति योजना की शुरुआत की, लगभग 7,522 करोड़ रुपये के प्रावधान से जलीय कृषि बुनियादी ढांचे की शुरुआत की.