बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं बीजेपी : सुशील मोदी
बीजेपी के सरकार बनाने से जुड़े एक प्रश्न पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोई विधायक बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता है. ऐसे में बीजेपी के विधानमंडल की बैठक में तीन लोगों की एक समिति बनाई गई है, जो बिहार में नए सियासी समीकरण और केंद्रीय नेतृत्व के बीच समन्वय स्थापित करेगा.
![बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं बीजेपी : सुशील मोदी Bjp Not In Favor Of Mid Term Elections In Bihar Says Sushil Kumar Modi बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं बीजेपी : सुशील मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/06093755/Sushil-Modi-cm.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी किसी भी हाल में बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है. उन्होंनेकहा कि नीतीश कुमार अपनी छवि के अनुरूप भ्रष्टाचार को लेकर नहीं झुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके इस कदम का स्वागत करता है.
बीजेपी के सरकार बनाने से जुड़े एक सवाल पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोई विधायक बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता है. ऐसे में बीजेपी के विधानमंडल की बैठक में तीन लोगों की एक समिति बनाई गई है, जो बिहार में नए सियासी समीकरण और केंद्रीय नेतृत्व के बीच समन्वय स्थापित करेगा. इस समिति में सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
यह भी पढ़ें: जानें नीतीश कुमार के इस्तीफे के पीछे की दस बड़ी वजहें
यहां पढ़ें: नीतीश के इस्तीफा देने के बाद अब बिहार में क्या होगा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)