West Bengal BJP Unit:  भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह (MP Arjun Singh) के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में लौटने के एक दिन बाद पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) ने खुद को एकजुट रखने पर चर्चा करने और असंतुष्ट नेताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए सोमवार को एक बैठक में गहन मंथन किया. न्यूटाउन के एक होटल में बंद कमरे में हुई बैठक में बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पार्टी के सह-प्रभारी (पश्चिम बंगाल) अमित मालवीय और अन्य वरिष्ठ नेता शरीक हुए.


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हमारी बैरकपुर इकाई के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें नेताओं के पार्टी छोड़ कर जाने और इन खाली जगहों को भरना शामिल हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के साल में बीजेपी पार्टी की अंदरूनी कलह से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है.


कौन हैं अर्जुन सिंह ?
बीजेपी नेता ने कहा कि यदि कोई वास्तविक शिकायत है तो हम उसे दूर करेंगे. लेकिन यदि किसी ने पार्टी छोड़ने का मन बना ही लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अधिकारी को बैरकपुर जिला संगठन की जिम्मेदारी दी गई है और वह 25 मई को एक बैठक करेंगे. अर्जुन सिंह पिछले आम चुनाव में बैरकपुर से बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे.


क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ?
प्रदेश बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, राज्य बीजेपी नेतृत्व को आशंका है कि उनके बेटे पवन सिंह जो भाटपारा से बीजेपी विधायक है, भविष्य में तृणमूल कांग्रेस में जा सकते है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि पवन सिंह पार्टी छोड़ सकते हैं क्योंकि उनके पिता पार्टी छोड़ चुके हैं. कुछ अवसरवादी नेता हमें छोड़ कर जा रहे हैं.


अर्जुन सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में बीजेपी पर प्रहार किया और कहा कि उसे अपनी अव्यवहारिक राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे जल्द ही उनके नक्शेकदम पर चलेंगे और टीएमसी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी फेसबुक और सोशल मीडिया तक सीमित है.


PM Modi: दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलना चाहिए, मैं मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं | 10 बड़ी बातें


Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी का शासन हिटलर, स्टालिन और मुसोलिनी से भी बदतर