Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की मुंबई में गुरुवार (31 अगस्त) से दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इस बीच बीजेपी ने 'इंडिया' पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग स्वार्थ के लिए एकजुट हुए हैं. 


बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, '''इंडिया' गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला. ये सारे लोग मुंबई में आए हैं और इनका एजेंडा पीएम मोदी को हटाना है. ये एजेंडा इसलिए है क्योंकि परिवारवादी पार्टियों को दुकानों पर ताला लगाने का काम उन्होंने किया है.'' 


उन्होंने दावा किया कि जो इन परिवारवादी पार्टियों की सेवा करते हैं उन्हें लोग नकार रहे हैं. ये कितना भी प्रयास करें, लेकिन पीएम मोदी को लोगों को मन से निकल नहीं सकते.'' फडणवीस ने आगे कहा कि इनके (विपक्षी गठबंधन इंडिया) के पास पीएम मोदी के लिए कोई तोड़ नहीं है. ऐसे में ये सिर्फ मीडिया इवेंट हो रहा है. हम ये सब इसे देख रहे हैं. 


बीजेपी क्या बोली?
महाराष्ट्र बीजेपी के चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में कहा, '' ये (INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं. हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और 'इंडिया' गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक कर रहा है. वे मीटिंग करेंगे. दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे. " उन्होंने कहा कि बीजेपी को 2014 और 2019 से ज्यादा सीट मिलेगी. 






सोनिया गांधी और लालू यादव का किया जिक्र
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की मिसाइल कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में जिस न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो रही है, वह वास्तव में भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ कमाने के बारे में है क्योंकि ये सभी पार्टियां मिलकर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल हैं.


पात्रा ने दावा किया कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं के लिए देश के विकास से ज्यादा महत्वपूर्ण राजनीति में अपने बच्चों का भविष्य संवारना है. 


केंद्रीय मंत्री क्या बोले?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘आई.एन.डी.आई.ए के रूप में यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की रीब्रांडिंग करने की कोशिश की गई है, लेकिन यह चलने वाला उत्पाद नहीं है क्योंकि यूपीए  की खामियों से लोग भलीभांति परिचित हैं.’’


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- INDIA Meeting: मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में कौन-कौन से नेता हो रहे हैं शामिल? पूरी लिस्ट