BJP on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल होते दिखा है. इस वीडियो में राहुल गांधी कुछ नेताओं के साथ बैठे दिखाई देते हैं और रैली में जाने से पहले उनसे पूछते हुए सुनाई पड़ते हैं कि "मुझे बोलना क्या है?" वहीं, अब बीजेपी ने राहुल गांधी के इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं.


बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी का ये वायरल वीडियो ट्वीट कर कहा, "कल तेलंगाना में अपनी रैली से पहले राहुल गांधी नेताओं से पूछा कि थीम क्या है? मुझे बोलना क्या है? उन्होंने आगे कहा ये तब होता है जब आप नीजी संबध से विदेश यात्राएं, नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं."


बता दें, राहुल गांधी का एक और वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो एक नाइट कल्ब में एक महिला के साथ दिखाई दिए थे. ये वीडियो नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक कल्ब का थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतक्रियां आयी थी. अमित मालवीय ने भी इसी वीडियो का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है. 






ओवैसी का राहुल पर वार


राहुल के इस वीडियो पर आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी राहुल पर वार करते हुए कहा कि, "जब आप खुद नहीं जानते कि आपको क्या बोलना है तो आप लोगों को क्या संदेश देंगे? और जनता आपका समर्थन क्यों करेगी?" ओवैसी ने भड़कते हुए कहा कि, "आपका दिमाग खाली है. आप कैसे टीआरएस से लड़ेंगे."


वहीं, अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस ने राहुल का बचाव करते हुए कहा, क्या जवाब दिया जाए. वो क्यों इस बात को स्वीकार नहीं करते वो केसीआर को कवर फायर दे रहे हैं?


यह भी पढ़ें.


Tajinder Bagga: तेजस्वी सूर्या ने की तेजिंदर बग्गा से मुलाकात, कहा- झूठे मामले दर्ज करने की 'आप' की रणनीति के खिलाफ लड़ेंगे


Tajinder Bagga Arrest: बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब की तरफ से हाईकोर्ट में दो याचिका दायर, राज्य पुलिस को बंधक बनाने का आरोप