Bihar: तेजस्वी यादव के सबको साथ लाने की बात BJP का तंज, कहा- RJD के शासनकाल में हुए अपराधों का भी करें जिक्र
BJP on Tejashwi Yadav: RJD के शासनकाल में लालू यादव के इशारे पर जहानाबाद में जेल ब्रेक कांड हुआ था. नक्सली भाग रहे थे लेकिन नक्सलियों ने कहा कि हम ऐसे कैसे भाग जाएं.
BJP on Tejashwi Yadav: बिहार BJP अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि वो सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं लेकिन RJD के शासनकाल में उनके घर से जितनी हत्याएं, अपहरण कराये गए व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया उसके बारे में भी तेजस्वी बताएं.
RJD के शासनकाल में लालू यादव के इशारे पर जहानाबाद में जेल ब्रेक कांड हुआ था. नक्सली भाग रहे थे लेकिन नक्सलियों ने कहा कि हम ऐसे कैसे भाग जाएं. यहां दूसरे समाज के लोगों की हत्या करके जायेंगे. इसके बाद नक्सलियों ने जहानाबाद जेल में घुसकर एक खास समुदाय के लोगों की हत्या की ओर चले गए थे. संजय जायसवाल ने भूमिहार समाज की तरफ इशारा किया. भूमिहारों की हत्या हुई थी. तेजस्वी यादव को इस पर भी जवाब देना चाहिए.
बता दें भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आज परशुराम जयंती बापू सभागार में मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे. पूरे बिहार से भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग इस कार्यक्रम में आए थे. तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी बन चुकी है. MLC चुनाव में हमने पांच भूमिहार को टिकट दिया. तीन जीत कर आए. बोचहां भूमिहार बहुल इलाका था. बोचहां में विधानसभा उपचुनाव हुआ. 36000 से ज्यादा वोटों से BJP को राजद हरायी है.
राजद को बदनाम किया जाता था
राजद को बदनाम किया जाता था कि यह कुछ जातियों की पार्टी है लेकिन आज हर जाति, हर वर्ग के लोग मेरे साथ खड़े हैं. भूमिहार, ब्राह्मण समाज के लोग बुद्धिजीवी हैं. पढ़े लिखे होते हैं. अभी चुनाव नहीं है. हम आप लोग का विश्वास जीतने आए हैं. आप हमें वोट दीजिए या न दीजिए लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो हम आप पर घ्यान देंगे. BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल समझते थे कि कुछ वर्ग के साथ उनका एग्रीमेंट है. लेकिन अब उन दलों का भ्रम टूट गया है.
बता दें भूमिहार समेत सवर्ण BJP के वोटर माने जाते हैं. पिछले कुछ चुनावों में सवर्ण समाज खासकर भूमिहार राजद की तरफ लामबंद होता दिख रहा है. आज के कार्यक्रम में आकर तेजस्वी ने भूमिहार-ब्राह्मण को साधने की कोशिश की है. बिहार में भूमिहार करीब 6 फीसदी हैं जबकि ब्राह्मण 5 फीसदी हैं.
ये भी पढ़ें: