BJP Parivartan Yatra In Rajasthan: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेशभर में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. परिवर्तन संकल्प यात्रा जब बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ पहुंचीं तो वह उसमें शामिल नहीं हुईं.
यात्रा में वसुंधरा राजे के शामिल नहीं होने पर बीजेपी विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि वो (राजे) पहली पंक्ति की नेता हैं, जबकि परिवर्तन यात्रा दूसरी पंक्ति के नेता निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पहली पंक्ति के नेता यात्रा निकालते तो वसुंधरा उसमें जरूर शामिल होतीं.
रामगंज मंडी में हुआ था हंगामा
इससे पहले कोटा जिले में भी बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के दो नेताओं मदन दिलावर और चंद्रकांता मेघवाल के बीच की वर्चस्व की लड़ाई देखी गई. दरअसल, विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके समर्थकों ने ढाबादेह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा था, लेकिन जैसे ही यात्रा मोड़क गांव से ढाबादेह फोरलेन पर पहुंची तो इसका रथ बाईपास से कोटा की ओर मुड़ गया.
धामी के रथ के आगे लेटे कार्यकर्ता
इस पर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृत अहीर और अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. उस दौरान विरोध कर रहे लोग रथ के आगे लेट गए. हालांकि, हंगामे के बाद धामी का रथ ढाबा देह की ओर मोड़ दिया गया, जहां विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया.
मदन दिलावर ने बदला यात्रा का रूट
अमृत अहीर का कहना है कि यात्रा का रूट पहले से ही तय था, इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा था, पर विधायक मदन दिलावर ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए रूट बदल दिया, जिस पर हमें गुस्सा आ गया.
विधायक के बेटे पर कार्यकर्ता को मारने का आरोप
आरोप है कि रामगंज मंडी में परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक मदन दिलावर के बेटे पवन दिलावर ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ भी मार दिया था, जिससे मामला गरमा गया और मौके पर मदन दिलावर और उनके बेटे खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई.
लाडपुरा में कल्पना देवी के खिलाफ नारेबाजी
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में नेताओं की गुटबाजी की भी चर्चा है. यात्रा जब कोटा की लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची तो पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के समर्थकों ने लाडपुरा से वर्तमान विधायक कल्पना देवी के खिलाफ नारेबाजी की.