BJP Parliamentary Party Meet: पीएम मोदी ने संसद सत्र में नहीं आने वाले MPs को लगाई फटकार, 5 राज्यों के चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र
PM Modi to Party MPs: पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जीच का भी मंत्र दिया.
BJP Parliamentary Party Meet: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आगामी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का भी मंत्र दिया. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा- "पीएम मोदी ने आज की बैठक में संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा और सूर्यानमस्कार स्पर्धा आयोजन करने के लिए आवाहन दिया है. इसके साथ ही जिन्हें पद्म अवार्ड मिला है, उनके साथ एक लाइव कार्यक्रम करने का आवाहन भी दिया है."
प्रह्लाद जोशी ने कहा- पीएम मोदी ने बताया कि वह काशी में 14 दिसंबर को बैठक के लिए जिला अध्यक्षों और मंडल प्रमुखों को बुलाएंगे. इसके साथ ही, राज्य सभा के 12 सासदों के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- हमने उन्हें विस्तार से बताया कि आखिर क्यों निलंबित किया गया. जो कुछ भी हुआ है उसके देश साक्षी रहा है. यह ऑन रिकॉर्ड है. अगर वे आज भी माफी मांगते हैं तो हम निलंबन वापसी को तैयार हैं.
PM has said that he will call the district presidents and mandal presidents (of the party) for a meeting on 14th Dec in Kashi, Uttar Pradesh: Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi after BJP Parliamentary Party meet pic.twitter.com/F6UUp7Scq3
— ANI (@ANI) December 7, 2021
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहकर विधायी कार्यो में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने सभी सांसदों को संसद में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि बार-बार बच्चों की तरह आप लोगों को एक ही बात कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोग अपने-अपने व्यवहार में परिवर्तन लाइए, नहीं तो परिवर्तन हो जाता है.
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद करने और उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने को कहा तो तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो 14 दिसंबर को वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को चाय पर बुलाएंगे.
ये भी पढ़ें: