BJP Parliamentry Board Meeting: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की आज संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Party Meeting) आयोजित होनी है. ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी. 


दरअसल, गुजरात (Gujarat) में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए थे. इस बैठक में आगमी चुनावों (Upcoming Elections) पर भी चर्चा हुई. अगले एक साल में कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और त्रिपुरा (Tripura) सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं. संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार गई.


गुजरात में 7वीं बार बीजेपी ने बनाई सरकार


भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में इस बार 7वीं बार सरकार बनाई है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, सीएम के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली. मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है जिसमें सबसे अहम विभाग हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) को मिला है. हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. 


यह भी पढ़ें.


S. Jaishankar On Bilawal Bhutto: 'भारत को पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें नहीं', बिलावल के कमेंट पर एस जयशंकर का रिएक्शन