JP Nadda Aggressive Comment: भारतीय जनता पार्टी बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि देश में किसी अन्य दल के पास भाजपा की शक्ति से लड़ने की विचारधारा, मंशा और ताकत नहीं है, बीजेपी का विकास जारी है. मौका था भाजपा की असम यूनिट के नए ऑफिस के उद्घाटन का.


उद्घाटन के बाद नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी पार्टी हर राज्य में परिवार के नेतृत्व वाली पार्टियों के खिलाफ लड़ रही है. कोई भी पार्टी इतनी बड़ी जनसभा नहीं कर सकती, जितनी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की बैठक कर रही है. इस पार्टी को कोई नहीं रोक सकता.’’


बीजेपी का परिवार वाली पार्टी से मुकाबला


जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे दर्जनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का उदाहरण देते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘हम हर जगह परिवार वाली पार्टियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.’’


उन्होंने परिवार संचालित दलों की सूची में ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) और आंध्र प्रदेश के युवजन श्रमिक रैतू (YSR) और कांग्रेस पार्टी का भी नाम लिया. हालांकि इन दोनों पार्टियों ने पहले संसद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार के कई फैसलों का समर्थन किया था.


असम को पूर्वोत्तर के मुख्य धारा में लाना है


नड्डा ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने असम और पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाया. जबकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान केंद्र ने इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को पराये रूप में देखता था. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ शुरू की और सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम सरकार ने विकास प्रोजेक्ट को लागू किया. जिसकी वजह से असम और पूर्वोत्तर की तस्वीर आज बदल गई है.’’


पूर्वोत्तर राज्य में शांति आई


नड्डा ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र कभी बंद, आंदोलन, उग्रवाद और बम विस्फोट के लिए जाना जाता था, लेकिन मोदी के नेतृत्व से पूर्वोत्तर में शांति लौट आई है. नड्डा ने यहां पार्टी के नए राज्य कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दावा किया कि बीजेपी एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है, जिसे बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर फॉलो किया जाता है क्योंकि यह सिद्धांतों और मूल्यों वाली पार्टी है.


ये भी पढ़ें:-


ABP Survey: क्या संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी राजनीति कर रहे हैं? लोगों की राय जानकर दंग रह जाएंगे आप


ABP C-Voter Survey : क्या दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहिए था? लोगों के जवाब देंगे झटका