नई दिल्ली: बीते दो महीनों में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की दो राज्यों में सरकार गिर गई है. इन दोनों मामलों में एक दिलचस्प संयोग ये है कि दोनों बार तारीख 19 थी. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बीजेपी पर '19' का फेर है? ये सवाल कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने खड़ा किया है.
दरअसल 19 मई को कर्नाटक में बीजेपी की अल्पमत की सरकार तब गिर गई थी जब बहुमत का जुगाड़ ना होने पर येदुरप्पा ने विश्वास मत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 19 जून को बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की गठबंधन सरकार से खुद को अलग कर लिया. नतीजतन PDP-BJP गठबंधन की महबूबा सरकार गिर गई.
कांग्रेस नेता, प्रमोद तिवारी
इन्हीं दोनों का हवाला देते हुए प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी पर 19 का फेर है. तिवारी ने कहा कि आगे 2019 की लड़ाई में भी बीजेपी '19' के फेर में फंसेगी. हालांकि इस आंकड़ेबाजी का वास्तविक राजनीति पर क्या असर पड़ता है इसको लेकर कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता. लेकिन राजनीति में ऐसे संयोगो की चर्चा लोग दिलचस्पी से करते हैं.
लगातार दो महीनों की 19 तारीख बीजेपी के लिए अशुभ साबित हुई है. जाहिर है इससे ऐसी चर्चाओं को बल मिला है. प्रमोद तिवारी ने ये भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत का दावा करती थी लेकिन एक-एक करके खुद ही सिमट रही है. पहले आंध्र प्रदेश फिर कर्नाटक से और अब जम्मू कश्मीर बीजेपी मुक्त हो चुका है. तिवारी ने दावा किया कि 2019 में केंद्र की सरकार भी बीजेपी मुक्त हो जाएगी.
अन्य बड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर में टूटा BJP-PDP का गठबंधन, राज्यपाल शासन को मिली मंजूरी
तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज
जलगांव मामला: नाबालिग दलितों की पहचान उजागर करने पर राहुल गांधी को नोटिस जारी
रेप के आरोपी दाती से कल 7 घंटे हुए सवाल-जवाब, आज तीन भाइयों से होगी पूछताछ
इन कारणों से बीजेपी ने छोड़ा महबूबा मुफ्ती का 'साथ'
फीफा वर्ल्ड कप : सलाह की वापसी के बाद कमाल नहीं दिखा पाई मिस्र, रूस ने 3-1 से हराकार अंतिम 16 में बनाई जगह