नई दिल्लीः ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में शानदार प्रदर्शन को बीजेपी ने शुक्रवार को ‘‘नैतिक जीत’’ बताते हुए कहा कि वह तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस की ‘‘एकमात्र विकल्प’’ के रूप में उभरी है. बीजेपी नेताओं ने पार्टी के प्रदर्शन की सराहना की जिसने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘विकास की राजनीति’’ में विश्वास जताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.


विकास के एजेंडे को मिला समर्थनः नड्डा


बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने परिणामों को भगवा दल के लिए ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया और दावा किया कि यह दिखाता है कि देश ‘‘केवल विकास के एजेंडा’’ का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और प्रशासन के मॉडल को मिला समर्थन दर्शाते हैं.


चुनावों में प्रचार करने वाले शाह ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के लोगों का आभार जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की राजनीति में विश्वास जताया. जीएचएमसी में शानदार प्रदर्शन के लिए जे पी नड्डा, बंडी संजय को बधाई. तेलंगाना बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कड़ी परिश्रम की सराहना करता हूं.’’


TRS का एकमात्र विकल्प है BJP: भूपेंद्र यादव


बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ‘‘नैतिक जीत’’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की ‘‘एकमात्र विकल्प’’ के रूप में उभरी है.


भूपेंद्र ने कहा कि बीजेपी के प्रदर्शन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीआरएस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के तौर पर कांग्रेस की जगह ले रही है. भगवा पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में चार सीटें जीती थी और फिर डुब्बका विधानसभा उपचुनाव में उसने सत्तारूढ़ दल को शिकस्त दी थी.


चुनाव परिणाम से बढ़ा मनोबल: भूपेंद्र यादव


हैदराबाद में स्थानीय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए भूपेंद्र ने कहा, ‘‘(चुनाव) परिणाम बहुत ही उत्साहवर्द्धक हैं, बीजेपी का मनोबल बढ़ाने वाले हैं और एक तरह से यह पार्टी के लिए नैतिक जीत है. (चुनाव) परिणाम से यह प्रदर्शित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और सुशासन के उनके मॉडल की सभी क्षेत्रों में स्वीकार्यता है. ’’


यह पूछे जाने पर कि 2022 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वह स्थानीय चुनाव परिणाम को किस तरह से देखते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस की एकमात्र विकल्प और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है. ’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदर्शन से यह भी प्रदर्शित होता है कि जनता ने वंशवाद की राजनीति के खिलाफ और टीआरएस के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना जनादेश दिया है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार किया था.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली की फर्म के खिलाफ CBI ने 1800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया


किसानों के समर्थन में आए हरियाणा के कर्मचारी संगठन, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आज करेंगे प्रदर्शन