Parliament Monsoon Session: बीजेपी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता चुना
Monsoon Session of Parliament: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने ये बड़ा फैसला लिया है. मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है.
Parliament Monsoon Session: बीजेपी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में नियुक्त किया है. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने ये बड़ा फैसला लिया है. मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. हाल ही में हुए नए कैबिनेट विस्तार में पीयूष गोयल अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अलावा कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं.
पहले थावरचंद गहलोत के पास थी ये जिम्मेदारी
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के सीनियर नेता थावरचंद गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब वे कर्नाटक के राज्यपाल हैं. यानी अब गोयल राज्यसभा में थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे.
मंत्री बनने से पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष थे गोयल
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि संसदीय कार्य मंत्रालय ने राज्यसभा सचिवालय को सूचित किया है कि पीयूष गोयल सदन के नेता होंगे. राज्यसभा के दो बार के सदस्य गोयल वर्तमान में उच्च सदन में एनडीए के उप-नेता हैं और वह केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी हैं. साल 2014 में मंत्री बनने से पहले गोयल पार्टी के कोषाध्यक्ष थे. वह बीजेपी की चुनाव प्रबंधन गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, “पीयूष गोयल जी राज्य सभा में सदन के नेता के रूप में नियुक्त होने पर हृदयपूर्वक बधाई. मुझे विश्वास है कि पीयूष भाई अपनी लगन, सामर्थ्य और ऊर्जा से राज्य सभा में भाजपा की सशक्त आवाज बनेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण के संकल्प को और बल देंगे.”
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पीयूष गोयल को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अपने जुनून, जोश और प्रतिबद्धता से वह हमारी संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे और राष्ट्रीय प्रगति से संबंधित मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”