BJP Plan For Mumbai: मुंबई की 6 में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है BJP, शिवसेना भी मांग रही बराबरी, क्या हैं समीकरण?
BJP Plan For Election: 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP ने मुंबई महानगर की छह लोकसभा सीटों में से तीन पर जीत दर्ज की, जबकि बाकी तीन अविभाजित शिवसेना के खाते में गई थीं.
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) का बिगुल बजने ही वाला है. एक तरफ जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए बने विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर बात चल रही है.
दावा किया जा रहा है कि 2019 में जहां बीजेपी ने 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 303 सीट जीती थीं. वहीं, इस बार भगवा पार्टी इस बार 450 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बाकी सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी. मुंबई महानगर में लोकसभा सीटों को लेकर BJP और सहयोगी दलों की क्या स्थिति है चलिए जानते हैं.
मुंबई में चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी
महाराष्ट्र के मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, वहां पार्टी की ओर से चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक मुंबई की बाकी दो सीटों को बीजेपी ने शिवसेना को देने का मन बनाया है. हालांकि, अभी इस बारे में चर्चा चल रही है और अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
इंडियन एक्सप्रेस ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के हवाले से लिखा है कि मुंबई के लिए बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को महज दो सीटें देने का मन बनाया है. हालांकि ,शिवसेना (शिंदे गुट) अभी भी तीन सीटें लेेने पर जोर दे रही है.
शिवसेना के विभाजन के बाद मुंबई दक्षिण सीट चुनौती
जून 2022 में शिवसेना में दो फाड़ हो गई थी. उसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत ने मोदी लहर में जीत दर्ज की थी. इस बार शिवसेन (यूबीटी) के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ना बड़ी चुनौती है. शिंदे गुट की शिवसेना इसी वजह से यहां उम्मीदवार उतारना चाहती है, जबकि बीजेपी अपने बड़े जनाधार वाली इस सीट को छोड़ना नहीं चाहती. इसलिए मुंबई दक्षिण सीट पर ही पेच फंसा हुआ है.
विधानसभा अध्यक्ष और कैबिवेट मंत्री हैं संभावित उम्मीदवार
मुंबई दक्षिण सीट के लिए दो संभावित उम्मीदवारों में राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा हैं. वर्तमान में, नार्वेकर कोलाबा से विधायक हैं और लोढ़ा मालाबार हिल के विधायक हैं. इस सीट पर BJP और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, दोनों उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, जिसे लेकर बातचीत चल रही.
मिलिंद देवड़ा का शिवसेना में शामिल होना बड़ा फैक्टर
अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए हैं. वह राहुल गांधी के बेहद खास थे और उनका जन आधार मुंबई दक्षिण में है. अतीत में, देवड़ा ने 2004 और 2009 में लोकसभा सांसद के रूप में मुंबई दक्षिण से जीत हासिल की थी. लेकिन मोदी लहर में 2014 और 2019 दोनों बार भाजपा शिवसेना (अविभाजित) गठबंधन के उम्मीदवार से वह हार गए. अब उनके शामिल हो जाने के बाद शिंदे गुट की शिवसेना मुंबई दक्षिण सीट बीजेपी से मांग रही है, जबकि बीजेपी इसे अपने पास रखना चाहती है.
2019 में तीन सीटों पर जीती थी बीजेपी
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने छह लोकसभा सीटों में से तीन सीटें जीतीं. इनमें से मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सीट पूनम महाजन, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मनोज कोटक और मुंबई नॉर्थ से गोपाल शेट्टी सांसद बने थे. इन सीटों को तो भाजपा अपने पास रखना ही चाहती है.
अन्य तीन सीटें जिनमें मुंबई दक्षिण से अभिभाजित शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से गजानन कीर्तिकर और मुंबई साउथ सेंट्रल से राहुल शेवाले जीते थे. जैसे ही शिवसेना विभाजित हुई, 40 विधायक और 13 सांसद उद्धव से शिंदे गुट में चले गए.
क्या कहना है शिवसेना-बीजेपी नेताओं का?
शिवसेना (शिंदे गुट) के एक मंत्री ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, "हम तीन सीटें मांग रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय राज्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं के परामर्श से सीएम लेंगे." प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''शिवसेना (शिंदे गुट), बीजेपी और राकांपा (अजित पवार गुट) मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य हर सीट जीतना है. हमने महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 में से 45 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है.