Coronavirus India: कोरोना के खतरे के बीच बीजेपी ने राजस्थान में स्थगित की ‘जन आक्रोश यात्रा’, अरुण सिंह बोले- राजनीति से पहले देश की जनता
Coronavirus: देश में दो यात्राओं की चर्चा हो रही है. पहली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरी बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं.
BJP Jan Akrosh Yatra: विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए बीजेपी ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली गई ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ स्थगित कर दी है. इस बात की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने दी है.
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी. कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा को 75,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. पार्टी ने तय किया किया था यात्रा के दौरान दो करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा और बीजेपी की नीतियों को उन तक पहुंचाया जाएगा.
बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
सिंह ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीजेपी ने राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा स्थगित कर दी है. बीजेपी के लिए राजनीति से पहले देश की जनता है. हमारे लिए लोगों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य प्राथमिकता है.’’ कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को सुबह और शाम की सैर करार देते हुए बीजेपी महासचिव ने आरोप लगाया कि वह राजनीतिक फायदे के लिए लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है.
‘राहुल गांधी की यात्रा फ्लॉप शो’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप शो है. यह और कुछ नहीं बल्कि सुबह और शाम की सैर है. कांग्रेस को अपनी गंदी राजनीति के लिए देश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.’’ पता हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी.
भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने को भी कहा था. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था, ‘‘ हमें आश्चर्य हो रहा है कि ऐसा ही पत्र राजस्थान में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया को क्यों नहीं भेजा गया जो वहां जनाक्रोश यात्रा पर निकले हैं. हम समझते हैं कि उस जनाक्रोश यात्रा के प्रति बहुत उत्साह नहीं है, उसमें लोग नहीं आ रहे हैं.’’
स्वास्थ्य मंत्री का संदेश
मंडाविया ने गुरुवार को संसद में कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, कोविड समय-समय पर अपना स्वरूप बदल रहा है, ऐसे में टीका लेने के साथ सभी को सतर्क रहना चाहिए एवं सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहार और नये साल के मद्देनजर राज्यों को सतर्क रहकर लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे प्रोटोकाल के प्रति जागरूक करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी नेता अरुण सिंह ने राहुल गांधी से की भारत जोड़ो यात्रा रोकने की मांग, जानें क्या है वजह