Exclusive: लोकसभा 2019 में जिन सीटों पर मिली थी हार, BJP ने 'मिशन 144' के लिए तैयार की टीम, पढ़ें पूरा ब्यौरा
BJP Mission 144 Plan: बीजेपी ने मिशन 144 के लिए कम कस ली है और इसका फूलप्रूफ प्लान भी तैयार कर लिया है. एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी में मिशन 144 के लिए जिन नामों की लिस्ट बनी है वो जानिए.
Loksabha Elections: बीजेपी ने मिशन '144' (Mission 144) को धरातल पर लाने के लिए फूलप्रूफ प्लान (Mission 144 Plan) तैयार कर लिया है. इसके लिए बीजेपी (BJP) ने 144 सीटों को 40 कलस्टर्स में बाटा है. कलस्टर प्रभारियों और प्रवास करने वाले केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) की सूची तैयार. एबीपी न्यूज (ABP News) के पास बीजेपी के प्लान (BJP Plan) की पुख्ता जानकारी हैं. प्रत्येक क्लस्टर्स की जिम्मेदारी एक सीनियर केंद्रीय मंत्री (Senior Union Ministers) को सौंपी गई है. जो अपनी जिम्मेदारी वाले कलस्टर में केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास का काम देखेंगे.
इनमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल की 19 और उत्तर प्रदेश की 15 लोकसभा सीटें हैं शामिल. बंगाल को 5 और यूपी को तीन कलस्टर में बांटा गया. जबकि महाराष्ट्र की 8, तेलंगाना 12, पंजाब 3 और ओड़िसा की 13 सीटों पर खास फोकस होगा. बंगाल को भाजपा ने 5 कलस्टर में बांटा है.
इन केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
बंगाल के मालदा दक्षिण और कृष्णा नगर में वीरेंद्र कुमार, आसनसोल में अजय भट्ट, बोलपुर में रामेश्वर तेली, बीरभूम में राजकुमार रंजन सिंह, दमदम और जादवपुर में धर्मेंद्र प्रधान, कोलकाता उत्तर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, हावड़ा और श्रीरामपुर में स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के कल्यान और मुंबई साऊथ सेन्ट्रल में अनुराग ठाकुर, औरंगाबाद में भूपेंद्र यादव करेंगे प्रवास. जबकि सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र सिंह तोमर और मुलायम सिंह के लोकसभा क्षेत्र में डॉ जीतेन्द्र सिंह करेंगे प्रवास.
क्या है प्रवास वाला सिस्टम
दरअसल बीजेपी (BJP) उन सभी सीटों विशेष अभियान (Special Campaign) चलाने की तैयारी में है जहां पर वो 2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) में दूसरे या तीसरे स्थान पर रही थी. ऐसी 144 सीटें हैं जिन पर बीजेपी दूसरे या तीसरे स्थान पर रही. तो इन सीटों पर सरकार के केंद्रीय मंत्री (Union Ministers) प्रवास करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. हर मंत्री एक लोकसभा सीट पर 3 या उससे ज्यादा दिन तक रहेगा. इसके अलावा कमजोर बूथों की जिम्मेदारी सांसदों (MP) और विधायकों (MLA) को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Election 2024: जिन 144 सीटों पर मामूली अंतर से हारी थी बीजेपी, पार्टी ने अभी से शुरू की तैयारी
ये भी पढ़ें: Rajinder Nagar Bypoll: बीजेपी ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी, कई बड़े नेता ठोंक रहे हैं टिकट पर दावेदारी