UP Elections 2022: देश में बढ़ते कोरोना के बीच बीजेपी ने चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली की तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 3डी स्टूडियो मिक्स टेक्नोलॉजी और ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बड़ी योजना बना रही है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. पार्टी अब 'डिजिटल' रूप से लोगों तक पहुंचेगी.


बीजेपी ने पूरे प्रदेश ने अलग-अलग चरणो के हिसाब से हर चरण में 100 रैली तक करने की तैयारी कर ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी यूनिट के साथ 'डिजिटल रणनीति' पर चर्चा की और रणनीति भी बनाई.


तीन तरह की हैं ये तैयारियां


सूत्रों के मुताबिक़, “पार्टी ने 3D स्टूडियो मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है. इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है. यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों.”


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक़, “पार्टी ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी व्यवस्था की है.  इसके तहत किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर घंटी बजेगी और उसके बाद भाषण को सुना जा सकेगा. इसमें एक साथ डेढ़ लाख लोगों को जोड़ा जा सकता है. ऐसी बैठकों का रिहर्सल पहले भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है.”


डिजिटल रैलियां करने का प्लान भी तैयार


बीजेपी ने डिजिटल रैलियां करने का प्लान भी तैयार कर लिया है. पार्टी के निर्देश पर यूपी बीजेपी सोशल मीडिया सेल ने करीब डेढ़ लाख लोगों की ई-रैली की तैयारी कर ली है. पार्टी ने राज्य मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से तैयारी की है और तीन लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया है. बीजेपी ने राज्य से लेकर जिलों तक वर्चुअल मीटिंग और कई कॉन्फ्रेंस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. पार्टी ने बैठकों, वेबिनार और ई-रैली के लिए विशेष सॉफ्टवेयर भी बनवाया है.


बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा, इसके लिए यूपी बीजेपी ने इस बार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाकर खुद को मजबूत किया है. जिले ही नहीं बूथ स्तर पर भी तीन लाख प्रशिक्षित सोशल मीडिया वर्कर्स की टीम तैनात की गई है.  बीजेपी आईटी सेल ने तीन लाख से ज्यादा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार करने की बात कही है, जो पार्टी को डिजिटल कैंपेन में मदद करेगी.


सोशल मीडिया सेल में वॉर रूम तैयार


वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया सेल में वॉर रूम तैयार किया गया है. इतना ही नहीं, सभी जिला कार्यालयों में वर्चुअल रैली का सेटअप पहले ही तैयार कर लिया गया है. तमाम राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी लड़ाई को 'डिजिटल' करने के लिए कमर कस ली है. नवीनतम तकनीक अपनाने से लेकर अपने नेताओं के संदेश को डिजिटल रूप से प्रचारित करने से लेकर पार्टी के लाखों सदस्यों को प्रशिक्षण देने तक राजनीतिक दल इस चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे.


यह भी पढ़ें-


PM Modi Security Breach: सुरक्षा में चूक के बाद President Kovind से मिले पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने जताई चिंता


PM Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, शुक्रवार को होगी सुनवाई