नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष और सांसद अमित शाह राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान संसद में अपना पहला भाषण दे सकते हैं. आपको बता दें कि इस विधेयक को लोकसभा ने पिछले सप्ताह पारित किया था.
पार्टी के एक नेता के मुताबिक अमित शाह प्रस्तावित कानून पर उच्च सदन में भाषण देंगे. यह कानून उस अध्यादेश की जगह लेगा जिसे जीएसटी काउंसिल के कुछ फैसलों को प्रभावी बनाने के लिये सितंबर में जारी किया गया था. पार्टी नेता ने नाम न जाहिर किये जाने की शर्त पर कहा कि विधेयक एक या दो दिन में चर्चा के लिये आ सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है.