नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर जाकर भेंट की. अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘शपथ ग्रहण के उपरान्त आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.’’ इस मौके पर शाह के साथ उनकी पत्नी भी वहां गई थी.
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. दोनों नेता इसी माह गुजरात से राज्यसभा चुनाव जीतकर संसद के ऊपरी सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं.
डेरा समर्थकों के गुस्से की आग में दिल्ली-एनसीआर: आनंद विहार में जलाई ट्रेन, लोनी में फूंकी बस
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शाह और ईरानी को अपने कक्ष में शपथ दिलायी. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, वित्त और रक्षा मंत्री अरूण जेटली और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित अन्य लोग मौजूद थे. उप सभापति पी जे कुरियन भी इस मौके पर मौजूद थे.
वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?
शपथ ग्रहण करने के बाद शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आज राज्यसभा सदस्य के रूप में की शपथ ली. आप सभी के समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद.’’ उल्लेखनीय है कि अमित शाह और स्मृति ईरानी दोनों ही हाल में गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर चुन कर आए हैं. यह चुनाव काफी चर्चा में था, जब कांग्रेस ने भाजपा पर उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए उन्हें बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में भेज दिया था. कांग्रेस के उम्मीदवार सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल थे.
समर्थकों की गुंडागर्दी देख हाई कोर्ट का आदेश- राम रहीम की संपत्ति जब्त करके हो नुकसान की भरपाई
मतदान के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट रद्द कर दिये थे. अहमद पटेल ने भाजपा उम्मीदवार बलवंत राजपूत को मात दी थी.
रेप केस में राम रहीम दोषी करारः इन शहरों में डेरा समर्थकों ने मचाया हिंसा का तांडव !
LIVE UPDATE: हिंसा में अब तक13 की मौत, हाई कोर्ट ने कहा- जब्त करो राम रहीम की संपत्ति