अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
अमित शाह ने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस दुखद घटना का राजनीतिकरण किया है.
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने शासन में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, ''पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल दागे थे.
अमित शाह ने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस दुखद घटना का राजनीतिकरण किया है. मैं कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री 24 में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं. देश के सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर आपके आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.''
अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी किस मुंह से सवाल उठा रही है, कांग्रेस पार्टी ने सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा. इसी कांग्रेस पार्टी ने सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर शक किया. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहा कि जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि इसी कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष को गले लगाते हैं. कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जब आतंकवादी मरते हैं तो फफक फफक कर रो पड़ती हैं. कांग्रेस ने मोदी जी को हटाने के लिए आतंकवाद का सहारा लेने से भी गुरेज नहीं किया.''