लखनऊ: बीएसपी के दलित वोट-बैंक में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी यादवों के बीच अपनी पैठ जमाने और उसे अपनी झोली में लाने के तरकीब में जुट गई है. इस मिशन में खुद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह सबसे आगे हैं. अमित शाह दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने यादवों को पार्टी की तरफ लाने के लिए लखनऊ के गोमतीनगर में बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर खाया खाना. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी इंचार्ज ओम माथुर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा और दूसरे मंत्री भी शरीक रहे. इस लंच में बड़ी संख्या में बूथ सतह के यादव कार्यकर्ता भी शरीक हुए.


इस दौरे पर अपनी बैठक में अमित शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के वोट-बैंट में घुसने के तरीके भी बताए और इसी कड़ी में सोनू यादव के घर लंच किया. यादव पट्टी के इस लंच में मटर पनीर, भिंडी, आलू, रायता, रोटी और चावल परोसे गए.


अपने घर पर अमित शाह, योदी आदित्यनाथ की मौजूदगी से अभिभूत सोनू यादव ने कहा, "हमें ताज्जुब है और पार्टी अध्यक्ष को अपने घर पर खाना परोसकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं."


आंतरिक लोकतंत्र


दूसरी तरफ अमित शाह ने लखनऊ में ही एक सभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र पर ज़ोर दिया. इस बहाने उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया.


कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, "सोनिया जी के बाद कांग्रेस का रास्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? सब जानते हैं कि राहुल गांधी बनेंगे. लेकिन बीजेपी में मेरे बाद कौन बनेगा? किसी को नहीं पता."