Bandi Sanjay Kumar Bail: तेलंगाना हिंदी एसएससी पेपर लीक केस (Telangana SSC Paper Leak Case) में गिरफ्तार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गुरुवार (6 अप्रैल) को वारंगल कोर्ट ने जमानत दे दी. उन्हें बुधवार (5 अप्रैल) को अरेस्ट किया गया था. इससे पहले उन्हें बुधवार और गुरुवार कि दरमियान रात को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
बीजेपी की लीगल सेल टीम की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर अदालत ने संजय कुमार को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी. उन्हें शुक्रवार (7 अप्रैल) को जेल से रिहा करने का कोर्ट ने आदेश दिया है.
पुलिस ने क्या आरोप लगाए?
तेलंगाना में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्न पत्र 'इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप’ पर भेजने के मामले में पुलिस ने कुमार को मुख्य आरोपी बनाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने संजय कुमार और दूसरे तीन आरोपियों को 19 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस ने इस दौरान आरोप लगाया था कि उन्होंने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर प्रश्न पत्र को भेजकर राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया था.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी के प्रवक्ता एन वी सुभाष ने बंदी संजय कुमार को जमानत मिलने पर कहा कि आखिऱ में सच की जीत हई. यह बीआरएस और मुख्यमंत्री केसीआर के मुंह पर तमाचा है. सुभाष ने दावा किया कि केसीआर सरकार संजय कुमार को जेल में रखना चाहते थी ताकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान इसमें शामिल ना हो सके.
मामला क्या है?
पुलिस ने कहा कि 16 साल के एक लड़के ने पेपर में बैठे एक छात्र से प्रश्न पत्र की तस्वीर ली और उसे उस छात्र के भाई के साथ शेयर कर दिया जब परीक्षा चल रही थी. पुलिस ने बताया कि पेपर को उसके बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एक ग्रुप में साझा किया गया और बाद में एक आरोपी ने अन्य समूह में शेयर किया, जिसने इसे संजय कुमार को भी भेजा था.
ये भी पढ़ें- Bandi Sanjay Arrest: 'तेलंगाना बीजेपी चीफ संजय बंदी गिरफ्तार', पार्टी बोली- केसीआर के लिए अच्छा नहीं होगा