(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Loksabha Election 2024: क्या होगी 2024 में बीजेपी की रणनीति? 15 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई सांसदों की मीटिंग
Lok Sabha Elections: दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी, अकाली दल और जनता दल (सेक्युलर) जैसे दलों के साथ गठबंधन कर एनडीए का विस्तार करना चाह रही है.
Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की हर राजनीतिक पार्टी में धीमे-धीमे ही सही पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. ऐसी ही एक खबर बीजेपी से भी है. जानकारी के मुताबिक 2024 के आम चुनावों की रणनीति को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद फ्रंट पर आ गए हैं और वह इस सिलसिले में अपने सभी सांसदों के साथ 15 जून को मीटिंग करने वाले हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे और अपने सांसदों को लोकसभा चुनावों समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देंगे. हाल के दिनों में अगर बीजेपी चीफ के कार्यक्रमों पर नजर डालें तो हम पाएंगे कि उन्होंने संगठन के लिहाज से बीजेपी नेताओं से बातचीत करनी शुरू कर दी है. वह संगठन को फिर से मजबूत करने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं और इसी सिलसिले में बैठकों का दौर जारी है.
अमित शाह-बीएल संतोष के साथ बैठक कर चुके हैं जेपी नड्डा
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा कल यानी शुक्रवार (9 जून) को देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वाटर्स में गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बी एल संतोष के साथ मीटिंग कर चुके हैं. इस मीटिंग में बीजेपी नेताओं और सांसदों के बीच आने वाली संगठनात्मक बदलाव की आशंकाओं को तेज कर दिया है. बीजेपी इस साल के अंत में मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई प्रमुख राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है.
ऐसी भी चर्चा है कि बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी, अकाली दल और जनता दल (सेक्युलर) जैसे क्षेत्रीय दलों के संभावित गठजोड़ के साथ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विस्तार करना चाह रही है. हालांकि, अभी तक इन विचार-विमर्शों पर बीजेपी की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
हालांकि 9 जून को ही दिल्ली बीजेपी के दफ्तर के उद्घाटन के दौरान नड्डा ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) सहित अन्य विपक्षी दलों पर सत्ता के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उनके पास कोई विचारधारा नहीं होने की बात कही थी. उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की बात भी कही थी.