गिरिराज सिंह के विवादित बयानों से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नाराज, पार्टी मुख्यालय में किया तलब
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन में हुए कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है.दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी गिरिराज सिंह विवादों से घिरे रहे थे.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के गैर जिम्मेदाराना बयानों से नाराज हैं. जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को पार्टी मुख्यालय में तलब किया है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके बाद गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिए थे. पार्टी ने इन बयानों का संज्ञान लेते हुए गिरिराज को पार्टी मुख्यालय में तलब किया है. गिरिराज, बीजेपी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में उनकी जेपी नड्डा से मुलाकात होगी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. गिरिराज सिंह ने कहा था कि ''यह देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. दुनिया में सारे बड़े-बड़े जो आतंकवादी पैदा हुए हैं, चाहे वह हाफिज सईद हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकले हैं"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी गिरिराज सिंह विवादों से घिरे रहे थे. उन्होंने शाहीन बाग के मुद्दे पर भी विवादित बयान दिया था. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके कहा था कि शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां सुसाइड बंबर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है. उन्होंने कहा था कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड से मर जाता है और वह महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुए है. ये सुसाइट बॉम्ब नहीं है तो क्या है? अगर भारत को बचाना है तो सुसाइड बॉम्ब के खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजग करना होगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में जीत के बाद AAP के हौसले बुलंद, देशभर में लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव
मध्य प्रदेशः बीजेपी सांसद ने पूछा- सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?