बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का किया एलान, इन पांच नए चेहरे को मिली जगह
नई टीम में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गई है .
![बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का किया एलान, इन पांच नए चेहरे को मिली जगह BJP president JP Nadda announced his new team, know who got the responsibility बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का किया एलान, इन पांच नए चेहरे को मिली जगह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26224405/nadda-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की. इसमें कुछ पुराने नामों को बरकरार रखते हुए नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच जुड़ाव के लिहाज से पार्टी में अहम सांगठनिक पद महासचिव का माना जाता है. नई टीम में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गई है .
राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन के स्थान पर नए चेहरों को शामिल किया गया है. दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदरेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया नए महासचिव होंगे.
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी की युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. वह पूनम महाजन की जगह लेंगे. पार्टी ने प्रवक्ताओं की अपनी लिस्ट को भी बढ़ाया है. अब इसमें 23 प्रवक्ताओं को जगह दी गई है. इसमें सांसद अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है और बाकी प्रवक्ता ‘मीडिया हेड’ होंगे.
तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
नेशनल टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. राजनीतिक रूप से बंगाल का बीजेपी के लिए खासा अहम है तो वहां से मुकुल राय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार जहां आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहां से सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- सुशांत मामले में नए ड्रग्स एंगल की जांच CBI को भी करनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)