JP Nadda in Bihar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार पर जनादेश का निरादर करने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि बिहार में ‘‘जंगलराज’’ फिर से लौट आया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.


मुजफ्फरपुर जिले के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने केंद्र सरकार की ओर से बिहार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी और उसके कार्यकर्ता इस प्रदेश को आगे ले जाना चाहते थे लेकिन नीतीश कुमार ने उसमें अड़ंगा लगा दिया है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नड्डा पहली बार बिहार आए थे.


'राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाएं'


उन्होंने कहा, ''बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार और अन्य अपराधों के बारे में सुने बिना एक दिन नहीं जाता है. राजद के साथ उनके (नीतीश के) गठबंधन का मतलब जंगल राज है. बिहार में जंगलराज आ चुका है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.''


'प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं हुईं ठप'


बिहार में प्रजातंत्र के खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा, ''उनके (नीतीश के) तेजस्वी यादव (राजद नेता) के साथ गठबंधन का मतलब जंगल राज की वापसी है. अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की सरकार में शासन कौन कर रहा है. यही नहीं पता चल रहा है किसका शासन है और कौन सा सुशासन है. बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. बिहार में प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं और केंद्र सरकार की कोशिश के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है.''


'अब समय आ गया है कि भाजपा नेतृत्व करे'


उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि भाजपा इस प्रदेश का नेतृत्व करे और पार्टी अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाकर राज्य को आगे ले जाने का काम करे. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई धनराशि से पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में सुधार हुआ है.


दरभंगा एम्स में राज्य सरकार की लापरवाही पर भी सवाल


नड्डा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली 200 एकड़ भूमि का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की विशाल आबादी को कोविड-19 का टीका लगाने का स्पष्ट रूप से असंभव कार्य सफलतापूर्वक किया गया और दुनिया ने खड़े होकर हमारी सराहना की.


ये भी पढ़ें


SC on Conversion: '...गैर कानूनी नहीं कहा जा सकता', धर्मांतरण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी