JP Nadda Gorakhpur Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी (BJP) के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी मौजूद थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गोरखपुर दौरे के दौरान रूट व्यवस्था में लापरवाही पाई गई जिस पर पुलिस (UP Police) ने बड़ा एक्शन लिया है. वीवीआईपी के रूट व्यवस्था में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, 4 कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल शामिल हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण करने पहुंचे थे. सीएम योगी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग गांधीजी और खादी के नाम पर राजनीति करते रहे. लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने इसे वोकल फॉर लोकल से आगे बढ़ाया. मैंने किसी जात-पात की बात नहीं की. कांग्रेस-सपा जात-पात की राजनीति करती हैं. पहले राजनीति परिवारवाद-वंशवाद, भ्रष्टाचार की पर्यायवाची रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकासवाद में बदल दिया है.
जेपी नड्डा ने नवनिर्मित भवनों का भी किया था लोकार्पण
इस दौरान जेपी नड्डा ने गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ अयोध्या, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, जौनपुर, अलीगढ़ और बागपत के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण डिजिटिल माध्यम से किया गया था. वहीं गरीब कल्याण जनसभा में उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया था सफलता का श्रेय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस दौरान कार्यालय और ऑफिस के अंतर को समझाते हुए कहा कि ऑफिस 5 बजे बन्द हो जाता है, ये बीजेपी (BJP) का कार्यालय है, जो सभी कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. कार्यकर्ताओं ने ही बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया और आज उसका रिजल्ट आपके सामने हाईटेक कार्यालय ले रूप में खड़ा है.
ये भी पढ़ें-