JP Nadda Jammu Kashmir Visit Canceled: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज रविवार (7 जनवरी) का प्रस्तावित जम्मू दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है. लो विजिबिलिटी के कारण नड्डा का जहाज़ लैंड नहीं हो सका. ऐसे में इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया गया है.
जेपी नड्डा आज जम्मू कश्मीर में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देने के मकसद से पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने वाले थे. इस बैठक को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थीं.
पीएम नरेंद्र मोदी भी कर सकते हैं दौरा
इस साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में भी जल्द से जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए थे. ऐसे में बीजेपी राज्य में अपना आधार बढ़ाने के लिए योजना बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में जेपी नड्डा भी जम्मू आने वाले थे. वहीं चर्चा है कि 26 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू कश्मीर दौरा कर सकते हैं. जल्द ही इन दौरों को लेकर तारीख सामने आ सकती है.
आगामी चुनाव पर है पार्टी का फोकस
बीजेपी इस बार जम्मू-कश्मीर में कई मुद्दों को लेकर उतरने की तैयारी में है. बीजेपी राज्य से आर्टिकल-370 को खत्म करने का श्रेय लेने की तैयारी में है. बीजेपी लगातार इस बात को उठा रही है कि केंद्र की सरकार के इस फैसले के बाद से यहां रोजगार बढ़ा है, साथ ही जम्मू कश्मीर का विकास भी तेजी से हो रहा है. इसके अलावा यहां आतंकवादी हमले भी कम हुए हैं. ऐसे में पार्टी चुनाव में इन सभी मुद्दों पर क्रेडिट लेते हुए उतरने की तैयारी में है. इसके अलावा पार्टी यहां पर अपने संगठन को मजबूत बनाने की भी रणनीति पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें