JP Nadda Meeting on Elections: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार (26 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) स्थित मुख्यालय में पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, इस साल राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चिंतन-मंथन होगा और रणनीति तय की जाएगी.


महासचिवों की बैठक में जी-20 को लेकर भी बीजेपी के घोषित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की जा सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर भी समीक्षा भी की जाएगी. बता दें कि पूर्वोत्तर के दो राज्यों नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हो चुका है और तीनों राज्यों के नतीजे दो मार्च को जारी किए जाएंगे.


G20 के प्लान पर होगी चर्चा


उल्लेखनीय है कि भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी को निर्देश दिए हैं, इसलिए बीजेपी G20 संबंधी कई कार्यक्रम करने जा रही है. ये कार्यक्रम देश की कला और संस्कृति से जुड़े होंगे. इन्हीं घोषित कार्यक्रमों की समीक्षा जेपी नड्डा की बैठक में की जाएगी. 


6 राज्यों के विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 पर होगी चर्चा


वहीं, इस साल पूर्वोत्तर के बाद, छह और राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. बाकी राज्यों में कर्नाटक, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं. इसके बाद अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होना है. नड्डा की बैठक में इन चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है. पार्टी की जिन विधानसभा या लोकसभा सीटों पर पकड़ कमजोर है, वहां मजबूती कैसे मिले, क्या प्लान हो, कैसे काम को अंजाम दिया जाए, इन सब बातों पर चर्चा हो सकती है. 


बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' प्रसारित किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और सभी महासचिव इसे भी एक साथ सुनेंगे.


यह भी पढ़ें- PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक में छह हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाएं लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, इस दिन होगा चुनावी राज्य में दौरा