बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में दिया जीत का मंत्र
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं. चुनाव संचालन समिति की बैठक में नड्डा ने चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की.
पटनाः बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब पूरे दमखम से जुट गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में पटना पहुंचे और चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में नड्डा ने चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि बैठक में विश्वास व्यक्त किया गया कि 2020 के चुनाव में राजग 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता में लौटेगी. इस बैठक में बिहार के विभिन्न परिस्थितियों पर भी विचार किया गया है.
उन्होंने कहा, "इस आधुनिक युग के भागीरथ प्रधानमंत्री द्वारा जो विकास की गंगा दिल्ली से प्रवाहित होती है, वह बिहार के जन-जन तक पहुंची है. यहां के लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति जो विश्वास है, उसी के बल पर और बिहार में हुए विकास के साथ चुनाव में बीजेपी लोगों के बीच जाएगी."
इस बैठक में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. नड्डा शनिवार को भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी अध्यक्ष अपने बिहार के दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस में बड़ा बदलाव: सोनिया गांधी ने पुनर्गठित की CWC, सचिन पायलट समेत इन नेताओं का किसी भी लिस्ट में नाम नहीं