BJP Party Meet: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने पर अगले महीने लगेगी मुहर! दिल्ली में होगी संगठन की बैठक
BJP Party Meet: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह को भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विस्तार मिला था.
BJP Party Meet: बीजेपी की एक अहम संगठनात्मक बैठक अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने की संभावना है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर मुहर लगाए जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार करेगी और मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेगी.
बीजेपी पार्टी की बैठक का मुख्य आकर्षण कई राज्य में चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक चुनाव को स्थगित करना होगा. इससे बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को स्वतः विस्तार मिल जाएगा, जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है, क्योंकि अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी की कम से कम आधी राज्य इकाइयों में आंतरिक चुनाव पूर्ण होना अनिवार्य है.
2024 में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी
2 साल बाद 2024 अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. जेपी नड्डा के पूर्ववर्ती और गृह मंत्री अमित शाह को भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विस्तार मिला था. संसदीय चुनाव खत्म होने के बाद ही संगठनात्मक चुनाव शुरू हुए और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान शाह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही जेपी नड्डा निर्विरोध चुने गए थे.
पहले ही दे चुके है जानकारी
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 50 फीसदी स्टेट यूनिट में संगठन चुनाव जरूरी है. हालांकि जेपी नड्डा का कार्यकाल अगले महीने 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को आगामी लोकसभा चुनाव तक सेवा विस्तार मिलने के आसार हैं. दरअसल, वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मुताबिक, नड्डा बीजेपी के जातीय समीकरण में भी फिट बैठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: