नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. उनके साथ परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और पूरी टीम को धन्यवाद कहा है.
जेपी नड्डा ने कहा, मैं आप सभी लोगों की प्रार्थनाओं और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे परिवार के सदस्य और मैं अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. हम पूरे दिल से एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को उनके समर्पण और इस चुनौतीपूर्ण समय में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'
बता दें, दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे. बंगाल से आने के बाद उन्हें गले में खराश महसूस हुई. ऐसे में उन्होंने जब कोरोना का टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि इस दौरान दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया था. वे लगातार मास्क पहने हुए भी थे. लेकिन फिर भी कोरोना ने उन्हें चपेट में ले लिया था. सबसे पहले उनके सहयोगी आदित्य कोरोना से पॉजिटिव हुए. इसके बाद नड्डा पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें-
देशभर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की, तैयारियों का लिया जायजा
PM मोदी हैं दुनिया के सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता- मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे का दावा