सोनिया गांधी के पुराने वीडियो को ट्वीट कर बोले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा- किसानों पर कांग्रेस का सच फिर उजागर हो गया
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि यह उजागर करता है कि कांग्रेस किसानों को भ्रमित कर रही है. जेपी नड्डा के द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो में सोनिया गांधी एक रैली को संबोधित कर रही हैं. नड्डा ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का सच फिर से उजागर हुआ है.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी हुई है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन सौंपा और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इसी बीच बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है.
जेपी नड्डा का ट्वीट
जेपी नड्डा ने लिखा,"किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है. सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है. ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है."
किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है। सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है। ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है। pic.twitter.com/kL17RnssSv
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 24, 2020
राहुल गांधी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधीर रंजन चौधरी और गुलाब नबी आजाद के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मजदूर घर चले जाएंगे. उधर मार्च निकालने और राष्ट्रपति से मुलाकात करने की कोशिशों के दौरान प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी दोनों मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य है कि दो चार बड़े उद्योगपतियों के लिए पैसा बनाना. जो लोग मोदी जी के खिलाफ खड़े होते हैं उनके खिलाफ कुछ ना कुछ बोलते हैं. किसान को आतंकवादी कहते हैं, कल को मोहन भागवत भी उनके खिलाफ खड़े हो गए तो उन्हें भी आतंकवादी बोल देंगे.'
राहुल गांधी ने कहा, 'हम तीन लोग राष्ट्रपति के पास करोड़ों हस्ताक्षर लेकर गए. यह देश की आवाज है. सर्दी का समय है, किसान आंदोलन कर रहे हैं और मर भी रहे हैं. आज मैं एडवांस में बोल रहा हूं किसान और मजदूर के सामने कोई शक्ति खड़ी नहीं हो सकती. अगर कानून वापस नहीं हुए तो सिर्फ आरएसएस और बीजेपी को ही नहीं, देश को भी नुकसान होने जा रहा है.'
Farmers Protest LIVE Updates: PM मोदी आज 6 राज्यों के किसानों से करेंगे सीधा संवाद, नौ करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे18,000 करोड़ रुपये